Raipur
नकली होलोग्राम मामले में आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें…कोर्ट ने इस दिन तक बढ़ाई रिमांड
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में रायपुर की जेल में बंद कर आरोपियों को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। विशेष कोर्ट ने चारों आरोपियों की रिमांड 25 सितंबर तक बढ़ा दी है।
राजधानी रायपुर की जेल में बंद दीपक दुआरी, दिलीप पांडेय, अनुराग द्विवेदी और अमित सिंह की बुधवार को न्याय हिरासत खत्म हुई। जिसके बाद उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने इन चारों की न्यायिक रिमांड 25 सितंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
वहीं शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर व अरुण पति त्रिपाठी की न्यायिक डिमांड भी कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ा।