नवापारा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में महाकाल महादेव का सहस्त्रधारा जलाभिषेक संपन्न, बड़ी संख्या में जुटें शिवभक्त…

मानव श्रृंखला बनाकर घंटो चला अनवरत जलाभिषेक, स्कूली बच्चे भी हुए शामिल…
नवापारा राजिम। स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में विराजमान देवाधिदेव महाकाल महादेव का भव्य सहस्त्रधारा जलाभिषेक प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तृतीय सावन सोमवार को हुआ. प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक चले इस जलाभिषेक में हजारों श्रद्धालु भक्तजन इस जलाभिषेक का हिस्सा बने।
श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा महानदी तट से मंदिर प्रांगण तक दिव्य मानव श्रृंखला बनाकर सभी की मदद से अनवरत सहस्त्र जलाभिषेक संपन्न हुआ. इस मानव श्रृंखला में नगरवासी सहित, कांवरिया, आमजन व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. जो की 200 मीटर लम्बी मानव श्रृंखला में शामिल भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए महानदी का जल एक हाथ से दूसरे हाथ में देते रहे. वही मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर कमिटी के प्रमुख पुत्र व पुत्रवधु सप्तनिक पूजा में बैठे थे।

वही यह सम्पूर्ण जलाभिषेक का पूजन कार्यक्रम भगवताचार्य पं. संतोष मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. बोल बम के जयकारे व बाबा भोलेनाथ के गानो पर श्रद्धालु जन जमकर थिरके और इस जलाभिषेक का आनंद लिया. उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट कमेटी से मोहन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल व गिरधारी अग्रवाल ने सभी शहरवासियो सहित कांवरियों का आभार जताया।