फेडरेशन भी करे अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार ने 3 दिन में डीए के लिए नही ली कोई सुध…

कर्मचारियो में सरकार के रुख पर है भारी आक्रोश…
बिलासपुर। डीए व एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सरकार का रवैय्या कर्मचारियो के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर ठीक नही है. लगातार उपेक्षा की जा रही है. वर्ष 2016 से 7 वां वेतनमान लागू किया गया है. कर्मचारियो को इस आधार पर गृह भाड़ा भत्ता नही दिया जा रहा है. 2006 में लागू 6 वां वेतनमान के अनुसार HRA दिया जा रहा है. महंगाई से देश व प्रदेश में हाहाकार मचा है. कर्मचारी कराह रहा है. महंगाई के बोझ में है. परन्तु महंगाई भत्ता ढाई वर्षो से स्थिर है. अभी भी केंद्र व अन्य राज्य से 12% कम महंगाई भत्ता मिल रहा है।


संजय शर्मा ने आगे बताया कि 4.50 लाख शिक्षक व कर्मचारी, अधिकारी अपने लंबित महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर है परन्तु कर्मचारियो की सुध न लेकर सरकार विधायको के वेतन – भत्ते बढ़ा दी है. इससे कर्मचारियो में भारी आक्रोश है।
अनिश्चित कालीन हड़ताल के धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए आगे संजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल व कार्यालय सभी बन्द है, कर्मचारियो का हड़ताल पूर्णतः सफल है. कामकाज ठप्प है परन्तु सरकार ने संवाद तक नही किया है, भविष्य में ऐसा आंदोलन DA व HRA के लिए दुबारा खड़ा नही होगा। कर्मचारी अपनी मांग के लिए संघर्ष ही कर सकता है, जिसे कर्मचारी कर रहे है।
कर्मचारियो ने अपनी पूरी ताकत इस हड़ताल में झोंक दी है, वे चाहते है उन्हें लंबित सम्पूर्ण महंगाई भत्ता मिले, अब कर्मचारियो को अपने आंदोलन को उग्र करने की आवश्यकता है. संजय शर्मा ने 25 से 29 जुलाई तक समयबद्ध हड़ताल कर रहे फेडरेशन से आज ही अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित कर कर्मचारी संघर्ष को और उग्र करने अपील किया है।



अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा बिलासपुर के नेहरू चौक में धरना देकर एवम रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरना को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता जैसे मौलिक अधिकार से भी कर्मचारियों को वंचित कर आंदोलन के लिए बाध्य किया गया है। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल मांग पूर्ति होने तक जारी रहेगा। वहीं बिलासपुर जिले के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को 28/07/2022 को फिर से नेहरू चौक बिलासपुर के अनिश्चितकालीन हड़ताल में उपस्थित होने की अपील की है।
आज के नेहरू चौक बिलासपुर के धरना रैली ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज सनाड्य, प्रदेश मंत्री कौस्तुभ पांडेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि नीलम सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी, शालेय शिक्षक संघ बिलासपुर के जिला सचिव अवनीश तिवारी ,विजय जाटवर, मिर्जा वसीम बेग, राजेश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर के जिला संयोजक करीम खान, नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, मोनिश कौशिक, डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ मुकेश पांडे, अशीष गुप्ता, आदित्य पांडे, नवीन चौधरी, निर्मल कौशिक,आशुतोष शुक्ला, संगीता तिवारी, शिमला सिंह, सुषमा पाठक, वी डी एल माधवी, एम महेश्वरी, चंद्ररेखा शर्मा, आलोक पांडेय,कमल नारायण गौरहा, डॉ प्रदीप निर्णेजक, कौशल तिवारी, कमलेश साहू, विजय पाटनवार, ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी राजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा साधे लाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष कोटा अब्दुल गफ्फार खान, ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर राजेश मिश्रा, विनय गुप्ता, भूपेंद्र शर्मा, राजेश पांडेय, रविंद्र घोरे, दिलीप साहू, शुभ्रा रानी चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, प्रेमेंद्र सिंह, विकास नायक, डॉ रत्ना मिश्रा, डॉ आर के सचदेव, अनिल साहू , तरन्नुम शम्स खान, रूख्मणी पारे,नीलिमा पाठक,पूजा तिवारी, शोभा सोनी, सष्मिता शर्मा, पायल सिंह, रेखा दुबे, पूर्णिमा तिवारी, मनीषा सिंह, पूनम पाठक, रश्मि पांडेय, अनामिका सनाढ्य, सरिता यादव, पवन पटेल, लोभे राम साहू, डॉ विजय श्री, कविता सिंह, धीरेंद्र शर्मा, ऋतु पोर्ते, कमलेश साहू, के के यादव, सुनील चौधरी, पार्थो रॉय, पूजा दुबे सहित हजारों शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।