भरत डागा ने अध्यक्ष व नवीन आहूजा ने सचिव पद पर रोटरी क्लब का पदभार किया ग्रहण…

पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि के बतौर शिरकत की…
रायपुर। राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल मे आयोजित एक भव्य आयोजन मे छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने रोटरी क्लब के 67 वे अध्यक्ष पद पर भरत डागा एवं सचिव पद पर नवीन आहूजा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की उप कुलपति पद्मश्री डॉ श्रीमती ममता चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी।
रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती नीलम शारडा भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रही। वर्ष 23 – 24 हेतु क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर विभिन्न रोटरी क्लब के पदाधिकारी अपने परिवार सहित उपस्थित थे। क्लब के अध्यक्ष भरत डागा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 70 गुल्लक का वितरण कर आग्रह किया कि इसमें अधिक से अधिक राशि जमाकर वापस लौटाए जिसका उपयोग सेवा के कार्य में किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रीता लाल ने किया। पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकार ने अपने उदबोधन में कहा कि विश्व स्तर पर मानव सेवा कार्य में लगी रोटरी क्लब ने अपने कामों से मानव सेवा हेतु एक अतुलनीय मिशाल पेश की है। मानव सेवा के लिए समाज में कई कार्य है मै स्वयं भी इस क्षेत्र में अपने गीतों से लोगों का मनमोह कर सेवा कर रही हूं।

क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नरों सुभाष साहू , शशि वरवंदकर, की उपस्थिति मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत डागा ने मुख्य अतिथि को रोटरी क्लब की अतिथि सदस्यता स्वीकार करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए क्लब की पिन पहन कर रोटरी के उज्जवल भविष्य की शुभकानाए देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उपस्थित जनसमुदाय के आग्रह पर उन्होंने ” अरपा पैरी के धार ” गाकर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे सचिव नवीन आहूजा ने क्लब की आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रदान किया।