नवापारा शहर को हरा भरा बनाने विधायक धनेन्द्र साहू वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल, लगाए नीम, आम व गुलमोहर के पौधे…

वृक्ष से हमें केवल छाँव ही नहीं बल्कि प्राणदायक वायु भी मिलती है, वृक्ष रोपने के अलावा इसे बचाने की भी जरुरत- विधायक धनेन्द्र साहू…
नवापारा राजिम। क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू सोमवार को नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए. इस दौरान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार रीमा मरकाम व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा भी उपस्थित थे. तर्री स्थित श्री शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू ने अपने समर्थको के साथ 80 से भी ज्यादा फलदार, फूलदार व छायादार पौधे रोपे. मूलतः नीम, गुलमोहर व आम के पौधे लगाए गए।
विधायक धनेंद्र साहू के अलावा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह ने भी पौधे लगाए. विधायक धनेन्द्र साहू ने कहाकि प्रदेश सरकार अभी हर घर वृक्षारोपण अभियान चला रही है जिसके तहत सभी शासकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण अभियान जारी है. वृक्ष हम सभी के लिए बहुत जरूर है. वृक्ष से हमें केवल छाँव ही नहीं बल्कि प्राणदायक वायु भी मिलती है. उन्होंने कहाकि वृक्ष बचेंगे तो हम बचेंगे. उन्होंने सभी लोगो से वृक्ष लगाने के साथ उसे बचाने की भी अपील की. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी पौधा रोपते हुए आने वाले दिनों में इस मुहीम के तहत और सघन वृक्षारोपण करने की बात कही।


उन्होंने कहाकि वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है. हम सदैव इसके ऋणी रहते है. उन्होंने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए. इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, सभापति व पार्षद संध्या राव, अजय कोचर, अनूप खरे, हेमंत साहनी, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, मेघनाथ साहू, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, दीपाली राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, सौरभ सोनी,माखन निषाद,तरुण कंसारी, राजू सोनी, शत्रुहन हिरवानी, रेखा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्तायें, कॉलेज प्रबंधन समिति व सहायक प्राध्यापकगण सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी व विधायक समर्थक उपस्थित थे।