चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू…

सुई गुम जाए तो मिलना कठिन है, पर उस सुई में धागा है तो खोजना सरल- सौभाग्यमती माताजी…
नवापारा राजिम। जैन भवन में चातुर्मास के प्रथम दिन ध्वजारोहण नगर के डॅा. राजेन्द्र गदिया व्दारा चातुर्मास ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उनका पूरा परिवार उपस्थित था। साथ में पंकज भैया उपस्थित थे तथा रायपुर से पहुंचे प्रतिष्ठाचार्य पं.अजीत शास्त्री, पं. अनिल शास्त्री,पं. नितीन जैन, पं. शरदकुमार जैन की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ।
जैन भवन से गाजे बाजे के साथ चातुर्मास की कलश स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मंगल कलश सहित अष्टद्रव्य तथा माताजी के लिए वस्त्र एवं शास्त्र अपने अपने सिर पर रखकर शोभायात्रा निकाली गई। जो सदर रोड से नेहरूघाट होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। जहां बने विशाल मंडप में समस्त 17 कलशों को स्थापित किया गया तथा अष्टद्रव्य से आर्यिका सौभाग्यमती माताजी की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात पंकज शास्त्री एवं अजीत शास्त्री व्दारा मंगल कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर भक्तजनों को लाभान्वित किया। जिसमें प्रथम कलश संतोष काला सहित जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मोदी भाटापारा सहित सभी भक्तजनों ने अपने अपने परिवार के नाम से कलश स्थापित किए।



इस अवसर पर झुमरीतलैया बम्बई, रायपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, नागपुर, नैला, भाटापारा, सिमगा सहित अनेक प्रदेश एवं शहरों से माताजी के भक्त पहुंचे थे। माताजी का यह 23 वां चातुर्मास नवापारा के जैन भवन में किया जा रहा है। विदित हो कि नगर के स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर के वृंदावन गार्डन में रविवार को नगर में चातुर्मास हेतु पहुंची तीन साध्वी आर्यिका सौभाग्यमती, शिक्षामती एवं संक्षेपमती माताजी का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना की गई। सौभाग्यमती माताजी ने अपने आशिर्वचन में कहा कि सुई गुम जाए तो मिलना कठिन है, पर उस सुई में धागा है तो खोजना सरल है। आप लोगों से कहूंगी कि आप अपने हृदय रूपी सुई में परमात्मा रूपी धागा डाल लेना, गुमोगे नहीं और गुम भी गए तो मिल जाओगे।
चातुर्मास एक आपरेशन थियेटर है जहां आपके शरीर का आपरेशन हो न हो पर मन का आपरेशन जरूर होता है। एक धोबीघाट होता है जहां आप अपने कपड़े निर्विकल्प होकर दे देते हो उसी प्रकार हमारे प्रवचन एवं जिनेन्द्र देव के उद्देश्यों को सुनकर आप सभी निर्विकार हो जाओगे। वर्षायोग से समस्त समाज के लोगों ने निर्मलता एवं भक्ति के भाव होंगे। जिससे मन तृप्त होगा।
इस समारोह में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू माताजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे। पश्चात अपने उद्बोधन में आर्यिका माताजी के चरणों में नमन करते हुए कहा- हम सभी अंचलवासियों के लिए सौभाग्य का विषय हैं कि हमें गणिनी आर्यिका संघ का चातुर्मास प्राप्त हुआ। इस चातुर्मास के दौरान हम सभी को अपने जीवन को सुधारने और जीवन के निर्माण का अवसर मिला हैं। समाज के प्रत्येक सदस्य को हर कार्यक्रम में भाग लेना हैं। मेरा ये सौभाग्य रहा हैं कि जिस दिन माताजी का नगर प्रवेश हुआ उस दिन और आज इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान धनेंद्र साहू के साथ नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंह, रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा सहित समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।
सभी का सम्मान दिगंबर जैन समाज के संरक्षक रमेश पहाड़िया, अध्यक्ष किशोर सिंघई एवं पूर्व अध्यक्ष डॅा. राजेन्द्र गदिया सहित समाज की महिलाओं व्दारा श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर किया गया। जहां समाज के सामाजिक जन उपस्थित थे।