Raipur
राष्ट्र निर्माता होता है शिक्षक – संध्या शर्मा…

नवापारा राजिम। छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। छात्रों का भविष्य निर्माण कर एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता की भूमिका निभाता है। उक्त बातें हरिहर शाला में आयोजित संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में संकुल की प्राचार्य संध्या शर्मा ने कही।

हरिहर शाला में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा भाषाई कौशल, गणितीय कौशल 18 से 26 जुलाई तक संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरिहर संकुल, कन्या शाला नवापारा और नवागाव संकुल शामिल हैं।
इस तरह से अंचल के सभी विद्यालयों के चुनिंदा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें लगभग दो सौ अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के मयंक मिश्रा द्वारा मिडिल तथा प्रायमरी के शिक्षकों को नवा जतन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।