जेएसडब्ल्यू -शिवा सीमेंट चूना खदान का मामला गहराया, कानून व्यवस्था के मद्देनजर एक प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात…

राजगांगपुर। कुतरा ब्लाक अंतर्गत तेलीघना स्थित जेएसडब्ल्यू -शिवा सीमेंट की चूना पत्थर खदान परिसर में घुस कर वहां पर मौजूदा कर्मचारियों एवं ठेकेदार के साथ मारपीट करने सहित कार्यलय में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफतार कर बुधवार रात कोर्ट चालन कर दिया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों ने ठेकेदार व उनके कर्मचारियों के घरों में पत्थरबाजी करने के साथ साथ जेएसडब्ल्यू -शिवा सीमेंट द्वारा निर्माणधीन पंचायत घर में भी तोड़फोड़ की।इस मामले को लेकर खतकुरबहाल में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है।


इस कड़ी में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुंदरगढ़ जिला एसपी सागरिका नाथ शुक्रवार शाम खतकुरबहाल गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक प्लाटून पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया है।


चूना पत्थर खदान के ठेकेदार एमडी हासिया, एमडी जाबुल, एमडी वकील और एमडी आका के घरों पर पत्थरबाजी हुई थी। वहीं दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू -शिवा सीमेंट द्वारा निर्माणधीन पंचायत घर में तोड़फोड़ व चारदीवारी को तोड़फोड़ करने के मामले को लेकर कुतरा थाना में पांच अलग अलग मामला दर्ज किया गया है।



मालूम रहे। जेएसडब्ल्यू -शिवा सीमेंट की खतकुरबहाल गांव स्थित चूना पत्थर खदान को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध करने से कंपनी और ग्रामीणों के बीच विवाद गहराया जाने लगा। इस कड़ी में विगत कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने चूना पत्थर खदान का विरोध करने के साथ खदान में पहुंच कर जेएसडब्ल्यू-शिवा सीमेंट कार्यलय में तोड़फोड़ करने के साथ वहां पर मौजूदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर वहां पर कार्यरत ठेकेदार के कार्यलय में तोड़फोड़ करने के साथ कागजात को नुक्सान पहुंचाया।



इस कड़ी में लिखित शिकायत दर्ज होने पर कुतरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफतार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी के विरोध में फिर एक बार खतकुरबहाल गांव में उत्तेजना का माहौल बन गया। गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने ठेकेदार व कर्मचारियों के घरों में पत्थरबाजी की।


इस मामले में लिप्त अधिकतर नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। गांव में उत्तेजना का माहौल के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।