
नवापारा (राजिम)। अधिवक्ता (वकील) से 40 हजार रुपए अवैध तरीके से उगाही करने का प्रयास करने वाले पत्रकार को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
यह है पूरा मामला…
प्रार्थी प्रवीण कुमार साहू पिता कामता साहू, गोबरा नवापारा के तर्री रोड का रहने वाला है, जो कि पेशे से अधिवक्ता है. प्रार्थी का गोबरा नवापारा तहसील कार्यालय परिसर में गुमटीनुमा ऑफिस है।
11 जुलाई को प्रार्थी द्वारा थाना गोबरा नवापारा में दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार 20 जून की दोपहर प्रार्थी अपने दो सहयोगियों के साथ अपने ऑफिस में बैठा हुआ था. इसी दौरान आरोपी कृष्णा मेश्राम पिता अशोक मेश्राम निवासी वार्ड क्रमांक 21, गोबरा नवापारा, कार से वहां आया और प्रार्थी के दुकान के भीतर घुसकर प्रार्थी से कहा कि तू मेरे को नहीं जानता।
मैं पत्रकार हूं. तेरी गुमटीनुमा ऑफिस को हमेशा के लिए बंद करवा दूंगा. अगर भला चाहते हो तो 40 हजार रुपए शाम तक मेरे डेलीनीड्स की दुकान में छोड़ देना. मामले में गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा 12 जुलाई को आरोपी कृष्णा मेश्राम को उसके घर से गिरफ्तार कर रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार...
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि आरोपी कृष्णा मेश्राम, गोबरा नवापारा थाना का गुंडा-बदमाश है, जिसके विरुद्ध इसके पूर्व उनके थाने में 7 प्रकरण दर्ज हैं . इनमें अपराध क्रमांक 141/15 धारा 380,34 भादवि, अपराध क्र.304/2015 धारा 147, 148, 426, 435, 427, 452, 294, 506 भादवि, अपराध क्र.307/2015 धारा 147, 148, 336, 353, 186, 18 भादवि, अपराध क्र.308/2015 धारा 147, 148, 188 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 08/2019 धारा 294 506 323 भादवि, अपराध क्रमांक 129/2019 धारा 294 506 323 327 34 भादवि, अपराध क्रमांक 175/2021 धारा 294 506 323 भादवि शामिल हैं।
3-4 बार जा चुका है जेल...
बताया जाता है कि आरोपी कृष्णा मेश्राम इसके पूर्व 3-4 बार जेल जा चुका है. आरोपी के विरुद्ध पिछले 2 महीने में अलग-अलग लोगों द्वारा थाना गोबरा नवापारा के अलावा डीजीपी, आईजी, एसएसपी को अलग-अलग शिकायती आवेदन दिए गए हैं. सभी शिकायत थाना गोबरा नवापारा में जांच कार्यवाही हेतु भेजे जा चुके हैं, जिनमें थाना गोबरा नवापारा द्वारा क्रमशः जांच कार्रवाई की जा रही है।