आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि शिक्षा मंत्री को दान करनी पड़ी अपनी सोने की चूड़ी, जाने वजह…

तिरुवनन्तपुरम। केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु की दरियादिली का आज हर कोई घायल हो गया है। मंत्री आर बिंदु नें ज़िंदादिली की एक मिसाल पेश करते हुए जरूरत मंद की मदद की है। मामला त्रिशूर जिले के इरिंजालकुडा इलाके का है जहां पर उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु एक बैठक में भाग लेने पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने देखा की एक मरीज के पास इलाज करने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने कलाई से एक सोने की चूड़ी निकाल कर उसे दान कर दिया।
बता दें कि यह पूरा मामला केरल के इरिंजालकुडा इलाके का है जंहां पर 27 वर्षीय विवेक प्रभाकर को किडनी में दिक्कत होने की वजह से काफी तकलीफ थी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अपना किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज करने में असमर्थ था। जैसे ही मामले की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु को हुई तो उन्होंने अपने हाथ से एक सोने की चूड़ी को निकल कर दान कर दिया। उनकी इस नेकी की वजह से चारो तरफ उनकी तरीफ हो रही है। वहीं विवेक और उनका परिवार मंत्री की इस मदद से काफी खुश है।