मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स फैशन फ्रेंजी का बैकुंठपुर ऑडिशन संपन्न…

सनराईस यूथ मंडल एजुकेशन एंड चैरीटेबल ट्रस्ट प्रोडक्शन के बैनर तले ऑडिशन आयोजित…
कोरिया। शहर में मॉडलिंग,एक्टिंग,डांसिंग और सिंगिंग के प्रतिभाओं को सुअवसर और मंच देने के लिए
सनराईस यूथ मंडल एजुकेशन एंड चैरीटेबल ट्रस्ट प्रोडक्शन के बैनर तले मिस्टर,मिस,मिसेज एंड किड्स फैशन फ्रेंजी का ऑडिशन आयरन क्लब (आईसीबी) जिम में 08 जुलाई को संपन्न हुआ।
विदित हो कि यह मॉडलिंग शो संभाग लेवल का है जिसका ऑडिशन 5 शहर में होना है, बैकुण्ठपुर 08जुलाई,मनेन्द्रगढ़ 13 जुलाई, चिरिमिरी 17 जुलाई, सूरजपुर 21 जुलाई एवम अम्बिकापुर 24 जुलाई।

कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर मिस्टर विकाश यादव एंड स्टेट डायरेक्टर अनपूर्णा सिंह है। विदित हो कि अन्नपूर्णा सिंह नेता प्रतिपक्ष है साथ ही प्रतिभाओं को निखारने का उन्हे मंच देने का कार्य भी इनके द्वारा किया जाता रहा है, बैकुण्ठपुर ऑडिशन के जज विकास यादव मिस्टर छत्तीसगढ़ 2020 है जो इंटरनेशनल मॉडल विनर रह चुके है इनके साथ जज की भूमिका निभा रही है मिस अलीशा शेख जिनका नाम ब्यूटी कॉन्टेस्ट,साहित्य और पावरलिफ्टिंग के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है साथ ही मिस कोरिया आइकॉन विनर 2022 है।
जजमेंट में ही मोनी राजपूत मिस हेयर स्टाइल विनर2021, कृतिका सिंह मिस बेस्ट वाल्क विनर 2021 मिस साक्षी नायक मिस कोरिया सेकेंड रनरअप विनर 2022, निखिल दास मिस्टर ड्रेसअप विनर 2021, मुकेश यादव मिस्टर पजमेंट विनर 2021 रह चुके हैं।
उक्त आयोजन में बच्चे,महिला,युवाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया आडिशन उपरांत मुख्य समारोह का जल्द ही आयोजन किया जाएगा।