
रायपुर। रोटरी क्लब जलविहार कालोनी रायपुर एवं इनरव्हील क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वाधान मे डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध डॉ पी एस देशपांडे व डॉ सांवर अग्रवाल सहित सी ए पारसमल बम व सी ए किशोर देशपांडे का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं देश के विख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ ए टी दाबके के कर कमलों द्वारा किया गया । प्रेसिडेंट ईलेक्टेड रोटे प्रदीप गोविंद शितूत ने अपनी विज्ञप्ति मे जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटे भरत डागा व संचालन सचिव रोटे नवीन आहूजा ने किया।

पद्मश्री डॉ ए के दाबके ने अपने उदबोधन मे कहा कि दवा कंपनियों की ब्रांडेड महंगी दवाइयां भी बीमारी पर वही असर करती हैं जो जेनरिक दवाइयां करती है। कई मरीज ऐसे होते हैं जो आर्थिक रूप से महंगी दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं होते उन्हें जेनरिक दवा की जानकारी भी नहीं होती है ऐसे में सामाजिक संस्थाओं व रोटरी क्लब जैसी अंतराष्ट्रीय संगठनों से मेरा आग्रह है कि आम जनता को इस ओर जागरूक करें। साथ ही चिकित्सको से भी आग्रह है कि वे भी मरीजों को जेनरिक दवाइयों की जानकारी के साथ उसकी उपलब्धा के बारे मे भी अवगत कराएं।

रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 1996 मे जब विश्व को पोलियो मुक्त करने का अभियान चलाया गया तब मैं और मेरे साथी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ अपने अस्पतालों से निकलकर घर घर पहुंचकर पोलियो ड्राप्स पिलाने का काम किए हैं। मैं रोटरी क्लब का धन्यवाद करता हूं कि उनकी सोच व सहयोग से आज पूरा विश्व पोलियो मुक्त होने के कगार पर आ पंहुचा है। ऐसे विश्वव्यापी सोच वाली संस्था का आज मुख्य अतिथि बनने में मै अपने आपको गौरानवित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।