
बिलासपुर। बिलासपुर शहर में स्थित रामा मैग्नेटो मॉल मे संचालित भूगोल बार में काम करने वाले अशोक द्विवेदी के चकरभाटा थाना अंतर्गत एमडीएमए के साथ पकड़ आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
पूरे मामले में आज एनएसयूआई ने बिलासपुर एसपी के ऑफिस पहुंचकर एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान आरोपी से बयान लिया गया इस दौरान किसी का भी नाम सामने नहीं आया इसके बाद मेमोरेंडम बयान भी आरोपी से लिया गया जिसमें उसने किसी की संलिप्तता से इनकार किया।

इस पूरे मामले में कहीं भी आरोपी द्वारा भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल का नाम सामने नहीं आ रहा है. इधर अंकित अग्रवाल ने मामले में आरोपी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच की मांग की है और पूरे मामले में उनका कहना है कि उन्हें पुलिस कार्रवाई पर पूरा भरोसा है और पुलिस आगे जो भी कार्रवाई करेगी उन्हें मंजूर है पिछले दिनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियो पर फॉरेंसिक जांच की बात कही थी।
वह इस पूरे मामले में अंकित अग्रवाल का कहना है कि उन्हें व्यावसायिक प्रतिद्वंदीयों द्वारा बदनाम करने की साजिश रची गई है और इसलिए वह मांग करते हैं कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच होनी चाहिए और जो भी सच्चाई है वह आम जनता के सामने आनी चाहिए।