नवापारा मुस्लिम जमात प्रमुख मो. अल्तमश सिद्दीकी ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की, दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की…

नवापारा बंद सहित जन आक्रोश रैली को समर्थन की कही बात, कन्हैया की हत्या इंसानियत की हत्या, हम सभी इसके खिलाफ - मो. अल्तमश सिद्दीकी…
नवापारा राजिम। स्थानीय नवापारा मुस्लिम जमात प्रमुख मो. अल्तमश सिद्दीकी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बरतापूर्वक हत्या माफ़ी के लायक नहीं है।
उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों मे निंदा की और कहा कि कन्हैयालाल जी की हत्या, इंसानियत की हत्या है . हम इसके खिलाफ है, हम इस बर्बर घटना की कठोर शब्दों मे निंदा करते है. साथ ही साथ शासन-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की फ़ास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. अल्तमस भाई ने 2 जुलाई को नवापारा बंद सहित नागरिकों द्वारा निकाली जाने वाली जनआक्रोश रैली को पूर्ण समर्थन करने की बात कहते हुए कहा कि नवापारा मुस्लिम जमात की ओर से कुछ प्रतिनिधि भी इस रैली में सम्मिलित होकर अपना विरोध इस घटना के प्रति दर्ज कराएंगे।
अल्तमश भाई ने कहा कि हमारा नवापारा शहर अमन-शांति व आपसी भाईचारा के पैगाम के लिए जाना जाता है, जो भी शख्स इस तरह (उदयपुर) का कृत्य करता है, उसका कोई धर्म नही होता और किसी भी समुदाय का व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो हम उनके खिलाफ है। हम इंसानियत के हैवानों को कभी माफ नहीं कर सकते।
उदयपुर घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करने वालों में बिलाल रिज़वी,यूनुस चांगल, हाजी गुलाम खोखर,मुस्ताक ढेबर, बसीर चांगल,अशरफ चौहान, सुबराती खोखर, हनीफ चांगल, जुनैद चौहान आदि भी शामिल हैं।