भूगोल बार संचालक अंकित अग्रवाल ने की वीडियो जांच की मांग, व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वियों पर बदनाम करने का आरोप…

बिलासपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से भूगोल बार को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले भूगोल बार में कार्य करने वाला कर्मचारी चकरभाटा थाना के अंतर्गत ड्रग्स की कुछ मात्रा के साथ पकड़ाया था। जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की थी। उसके कुछ दिन बाद आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद शहर में हंगामा मचा हुआ है।
इस हंगामे के बीच भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल ने कुछ लोगों की भूमिका पर शक जताते हुए वीडियो के फॉरेंसिक जांच की मांग की है। मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए अंकित अग्रवाल ने कहा कि,उन्हें व्यवसायिक प्रतिद्वंदियों द्वारा बदनाम करने की साजिश रच इस काम को किया जा रहा है। जबकि पुलिस द्वारा पूरी निष्पक्षता से इस मामले में कार्रवाई की गई है। और पुलिस की लिखा पढ़ी में कहीं भी आरोपी द्वारा भूगोल बार के संचालक का नाम नहीं लिया गया है।
इतना ही नहीं अंकित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, एमडीएमए के साथ पकड़े गया व्यक्ति 16 अप्रैल से उसके यहां कार्यरत था। केवल 2 महीने और कुछ दिनों तक की वह भूगोल बार में कार्यरत रहा जबकि, उसके पहले वह कई सालों तक शहर के दूसरे बारों में कार्यरत था। अंकित अग्रवाल ने यह भी कहा है कि, पकड़े गए आरोपी से पूरी छानबीन की गई है और जो भी वीडियो जारी किया गया है उसकी सत्यता और वास्तविकता की जांच होनी चाहिए।
उन्हें शक है कि उनके व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा वीडियो एडिट कर उनकी छवि बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि उनकी और उनके परिवार की शहर में बहुत अच्छी छवि है।