बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में सीएम भूपेश बघेल का आगमन, सफाई अभियान में जुटी नगर पालिका…

बैकुंठपुर/कोरिया। जिला मुख्यालय में दिनांक 28जून को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होना है। बता दें कि विश्राम गृह जाने के पूर्व आने वाले सिविल लाइन रोड के मुख्य मार्ग से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना है जिसके तहत नगर पालिका की टीम लगातार सफाई अभियान में जुटी हुई है।
आज देर शाम तक वार्ड क्रमांक 5 अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन रोड पर नगर पालिका की जे सी बी मशीन के द्वारा सड़क के दोनों किनारों की सफाई एवं लेवलिंग का कार्य जारी रहा। इसके अलावा पुराने न्यायालय में मुख्यमंत्री के आगमन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

वहीं सौन्दर्यीकरण की बात की जाए तो इस रास्ते पर छत्तीसगढ़ संस्कृति को उजागर करती हुई कलाकृतियां दीवारों पर बनाई गई हैं व इन पर चमक लाने हेतु लाईटों का प्रयोग किया गया है। जगमती लाइटों में यह कलाकृतियां काफी सुंदर दिखाई पड़ता है।
नेशन अपडेट की टीम जब कार्यों का मुआयना करने पहुंची तो वार्ड पार्षद धीरज शिवहरे कार्यों को निर्देशित करते दिखे व जानकारी दी कि नगर पालिका व हमारी टीम ने लगभग मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है वार्ड पार्षद धीरज शिवहरे ने वार्ड को सुंदर बनाने हेतु नगर पालिक सीएमओ व उपाध्यक्ष आशिष यादव का आभार व्यक्त किया है।