नवापारा कांग्रेस सेवादल ने बस स्टैंड स्थित कबीर स्तम्भ में किया झंडा वंदन…

नवापारा राजिम। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं रायपुर जिला अध्यक्ष मनहरण लाल वर्मा के निर्देशानुसार मई माह के अंतिम रविवार को गोबरा नवापारा कांग्रेस सेवा दल के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड स्थित कबीर स्तंभ के पास कबीर साहब को नमन करते हुए झंडा वंदन कार्यक्रम किया गया।
रायपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतुर सिंग जगत ने कहाकि प्रतिमाह के अंतिम रविवार को होने वाले झंडा वंदन कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे सेवा दल के कार्यकर्त्ता उपस्थित होते है. सेवादल की पहचान काफ़ी पुरानी है।

प्रमुख रुप से गोबरा नवापारा सेवादल अध्यक्ष बीरबल सिंह बंजारा, अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मेघनाथ साहू, रायपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतुर सिंग जगत, सेवादल उपाध्यक्ष भागवत साहू, घनश्याम साहू, ग्राम छांटा ग्रामीण सेवा दल अध्यक्ष लालजी साहू, लीला साहू, सिराज भाई सोलंकी, अमर सिंह चक्रधारी, देवा सोना, प्रभात जगत, पुरुषोत्तम जगत, हरीश कंपान, अरुण तांडी, अकाश सोना सहित अन्य सेवादल के कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।