धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव, पुस्तक पाकर बच्चें खुश हुए…

अज्ञान के अंधकार में न चाँद हैं न तारे - मयाराम साहू…
नवापारा राजिम। पुस्तक पढ़कर ही मनुष्य महान बनता हैं पुस्तक सभी मनुष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं बच्चों के जीवन को संवारने में पुस्तक की भूमिका अहम होती हैं, पुस्तक विद्यार्थी के साथ हर समय एक दोस्त की तरह रहती हैं किताब ही ज्ञान का खजाना हैं किताब से व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है आज शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा हैं आज के बच्चों को पढ़ने लिखने की पूर्ण सुविधा हैं शासन द्वारा कक्षा पहली से दसवीं का पाठ्य पुस्तक निःशुल्क दिया जाता हैं ताकि सभी बच्चे पढ़े और आगे बढ़े पहले के लोगो को यह सुविधा नही थी पुरानी पुस्तक आधी कीमत में लेकर पढ़ाई करते थे इसलिए पुस्तक का सम्मान करें उसके महत्व को जाने मन लगाकर पढ़े और जो बच्चे स्कूल नही आ रहे है उन्हें आने के लिए प्रेरित करें।
अपने विद्यालय और कक्षा की स्वच्छता पर ध्यान दें कचरा कूड़ादान में डाले पढ़ाई करने में कभी आलस न करें मेहनत का फल अवश्य मिलता हैं। अज्ञान के अंधकार में न चाँद हैं न तारे।यह बात सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड क्र.3के पार्षद मयाराम साहू ने कहीं।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि कॄष्ण कुमार वर्मा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा पुस्तक विद्यार्थी को आदर्श जीवन के पाठ पढ़ाती हैं अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का संचार करती हैं बिना पुस्तक के जीवन शून्य के समान होता हैं हर विद्यार्थी के लिए पुस्तक जरूरी है यह विद्यार्थी जीवन की जड़ को मजबूत बनाती हैं यह अनमोल खजाना हैं मनुष्य के जीवन मे पुस्तक मार्गदर्शन करने का काम करती हैं उसके व्यक्तित्व को निखरती हैं पुस्तक मनुष्य की मानसिक क्षमता को मजबूत करती हैं आत्म विश्वास बढ़ाती हैं।

आप सभी बच्चे पुस्तक को संभालकर रखें उसमे कवर लगाये और पढ़ाई करे विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम काल होता हैं जितना आपमें लगन होगी उतने ही आपको ज्ञान मिलेगा पढ़लिखकर ही आप ब्रम्हांड के रहस्य को और पूरी दुनिया को जान सकते है नए आविष्कार कर सकते है इसलिए पुस्तक से नाता कभी न तोड़े।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि पुस्तक ज्ञान दायिनी हैं हर शब्द और अक्षर आपके सुखद भविष्य का निर्माण करने में सहायक है पुस्तक सबसे सुंदर और सहज माध्यम हैं ज्ञान अर्जन का जो हमे निस्वार्थ देश दुनिया की जानकारी देती हैं।
पुस्तक में ही समाहित संसार है शासन द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण का उद्देश्य हैं सभी समान रूप से पढ़े आगे बढ़े आर्थिक अभाव के कारण कोई पढ़ाई से वंचित न रहें।सभी भैया बहिन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ आप खूब पढ़ाई करें और माता पिता विद्यालय का नाम रोशन करें।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर भैया बहिन को पाठ्य पुस्तक उपस्थित अतिथिगणों द्वारा वितरित किया गया तिलक लगाकर नन्हे मुन्ने बच्चो का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम का संचालन और आभार सरोज कंसारी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य दीपक देवांगन नारायण पटेल रेणु कुमार निर्मलकर तामेश्वर साहू नरेंद्र साहू संजय सोनी मोनिका मालवीय आदि आचार्यगण उपस्थित रहें।