भाजपा मंडल नवापारा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई…

नवापारा राजिम। भाजपा मंडल नवापारा के द्वारा नगर के नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बजाज ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने विचारों को बिना किसी डर के प्रकट करते थे और उन्होंने हमेशा ही उन चीजों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी, जो उनको देश की भलाई के विरुद्ध लगती थी. और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ही उन्होंने भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन किया था।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय राजनीति से गहरा नाता हुआ करता था और उन्हें, उनकी अलग विचारधारा के लिए जाना जाता था. उन्होंने हमेशा से ही हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठाई थी और कश्मीर में अनुच्छेद 370 का काफी विरोध भी किया था. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश दो विधान दो संविधान के खिलाफ थे।
23 जून 1953 को कश्मीर की जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से भारत ने एक सच्चे सपूत को खो दिया. हम सभी किस्मत वाले हैं कि हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारधाराओं वाली भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उन्हीं विचारधाराओं पर चलकर ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में भारत को अग्रणी बनाने में जुटे हुए हैं।
इस अवसर पर मासिक पत्रिका दीपकमल व सगठन से पुस्तकों का वितरण किया गया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, जिला मंत्री परदेशी राम, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, मयाराम साहू, श्रीमती तनु मिश्रा, मनीष चौधरी, अजित चौधरी, रमेश साहू,भूपेन्द्र सोनी, मुकुंद मेश्राम, कैलाश तिवारी, किशोर देवांगन, रूपेंद्र, राजू रजक, रुपेंद्र चंद्राकर, रेशम सिंग हुंदल, खूबचंद निर्मलकर, ईश्वरी देवांगन, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती सन्तोषी निषाद सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।