
बिलासपुर। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानंद शाखा कन्याकुमारी के प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ किरण वासुदेव देवरस के मुख्य अभ्यागत्व एवं महाविद्यालय के योग प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ यू वी वारे के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। योग विशेषज्ञ के रूप में व्याख्याता अनिल साहू ने सर्वप्रथम शरीर शुद्धीकरण अभ्यास कराया, तत्पश्चात योगाभ्यास के विभिन्न आसन का परिचय देते हुए अभ्यास कराया एवं योगाभ्यास के साथ-साथ प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्वास क्रिया कराई गई, तत्पश्चात महाविद्यालय के आचार्य श्री दुष्यंत चतुर्वेदी ने शवासन करवाते हुए इस आसन के महत्व पर प्रकाश डाला। त्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती रमाकांति साहू ने उनके जीवन में योगाभ्यास से आए बदलाव एवं लाभ की चर्चा की।



कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत डॉ देवरस ने महाविद्यालय के प्रशिक्षक, प्रशिक्षार्थी, कार्यालयीन कर्मचारी, सेंट जोसेफ विद्यालय से आए शिक्षक एवं विद्यार्थियों वार्ड के गणमान्य नागरिकों के समक्ष अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए बताया कि योगाभ्यास के माध्यम से हम अपने समस्त इन्द्रियों को नियंत्रित कर कैसे सफल जीवन को प्राप्त कर सकते हैं।



कार्यक्रम के अंत में योग प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ यू वी वारे ने समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश साहू, योग विशेषज्ञ अनिल साहू, महाविद्यालय के समस्त आचार्य वृंद, एम एड एवं बी एड के प्रशिक्षार्थी, कार्यालयीन कर्मचारियों ,सेंट जोसेफ विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी का विशेष योगदान रहा। वहीं इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी करीम खान (व्याख्याता उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर) ने दी।