जन आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा कार्यकर्त्ताओ व चम्पू समर्थको की रही भारी भीड़…

नवापारा राजिम। स्थानीय नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार शाम 4 बजे पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू जन आशीर्वाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में उनके साथ जिला प्रभारी संतोष शुक्ला, डॉ. विमल विश्वास, अभनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, रानी पटेल, खेमराज कोसले, जनपद पंचायत सदस्य किरण गिलहरे, किशोर साहू, कमलनारायण साहू भी थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहाकि हम कानून का सम्म्मान करते है, न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास करते है. जिंदगी मे उतार चढ़ाव आते रहते है. संघर्ष करना और उससे निकलना हम सभी भाजपा कार्यकर्त्ताओ को अच्छे से आता है. कुछ विरोधी लोग एक महिला के आबरू के पीछे छुपकर राजीनीतिक स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे है यह अनुचित है. हम यह लड़ाई भी जीतेंगे. सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. वो लोग भूले मत की वक्त बदलता है, वक्त का पहिया घूमता है, समय बदलता है वक्त आने पर विपक्षियों को मुँह तोड़ जवाब मिलेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 साल पूर्ण होने पर भारत की प्रगति की चर्चा की. उन्होंने कहाकि आज हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर व सशक्त राष्ट्र बन रहा है. आज कुछ लोग छोटी छोटी बात पर बवाल खड़ा करते है, सर्वाजनिक संपत्ति का नुकसान करते है. किसके सपनो का नुकसान होगा यह भूल जाते है।
उन्होंने इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को जनसंघ से भाजपा तक संघर्ष की गाथाओ का वर्णन किया और कहाकि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, उनके लिए एक परिवार राष्ट्र से सर्वोपरि है, और हमारे लिए पूरा देश ही परिवार है. यही सपष्ट अंतर भाजपा को विपक्षीयों से अलग करता है. उन्होंने कहाकि जो लोग सत्ता की लालच में भाजपा कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों के साथ कानून को औजार बनाकर खेल खेल रहे है उन्हें समय आने पर करारा जवाब दिया जायेगा।
कार्यक्रम को और भी उपस्थित अतिथियों ने सम्बोधित किया. इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच सेवाराम यादव, जिला उपाध्यक्ष नत्थूराम साहू, प्रेम साहू, भूपेंद्र सोनी, टीकम साहू, धीरज साहू, संजय साहू , तनु मिश्रा, हर्षा कंसारी , कैलाश तिवारी, प्रितेश साहू, वीरेंद्र साहू, मुकुंद मेश्राम, उत्पल साहू, तुकाराम साहू, किशन साहू , हेमू यादव, डॉ. फूलजी साहू, अनुज राजपूत अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, संतोषी कंसारी, छन्नूलाल साहू, योगेंद्र ध्रुव रिंकू चंद्राकर, बुधेश्वर साहू, गोविन्द तिवारी, अकरम रिज़वी, मुस्ताक सुलड़ा, इतवारी चक्रधारी, मनीषा, मयाराम साहू,पंकज देवांगन, मनीष देवांगन, गुलशन साहू, भरत बैस, अनस रिज़वी,इम्मू सोलंकी सहित अभनपुर, खोरपा, चम्पारण व अभनपुर मण्डल के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता व चम्पू समर्थक मौजूद थे।