बच्चों को नेकी के रास्ते पर चलने का मूल मंत्र सिखा रही है सेवा भावी संस्था नेकी की कुटिया…

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू, कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर, चिन्मय दावड़ा समाजसेवी के कर कमलों से हुआ सम्पन…
अभनपुर /नवापारा। दुनिया बहुत बड़ी है और इस दुनिया में हर तरह के इंसान हैंं वही सेवा व सहयोग करने वाले सेवाभावी, समाजसेवी लोगों की भी कमी नहीं है। दीन दुखियों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। अभनपुर के आदिवासी भवन में अनन्य लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित नेकी की कुटिया सेवा संस्थान संचालित की जा रही है। कुछ इसी तरह का उद्देश्य इस संस्था का भी है।
नेकी की कुटिया सेवा संस्थान के पुनः प्रारंभ हुए कार्यक्रम में पिछले दिनों क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य, कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता एवं चिन्मय दावड़ा समाजसेवी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद गण व एल्डरमैन एवं संस्था की रोशनी गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी व अनामिका गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित थीं।

नेकी की कुटिया संस्था की संचालिका श्रीमती योशिता गोस्वामी ने एक भेंट में बताया कि इस संस्था में मूक बधिर, दृष्टिहीन, दिव्यांग व पराश्रित बच्चों को ही रखा जाता है। संस्था में अंचल के अभी कुल 18 बच्चे हैं। जिनकी सेवा कार्य जारी है। हमारी संस्था में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ समाजसेवी लोग एवं सामाजिक संस्थाएं संस्था को मदद करने सामने आ रहीं हैं।