अर्बन बैंक चुनाव : पूर्व केंद्रीय मंत्री व राउरकेला के पूर्व विधायक दिलीप राय समर्थित पैनल ने मारी बाजी…

विधायक शारदा नायक समर्थित को करारी मात…
राजगांगपुर/राउरकेला। राउरकेला शहर का बहुत चर्चित अर्बन बैंक को–आपरेटिव चुनाव रविवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होने के बाद मतों की गिनती शुरू हुई और शाम को ही चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही अटकलों का बाजार एकाएक थम गया।



जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई और दिलीप राय समर्थित पैनल को भारी जीत की जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी मनानी शुरू कर दी।
चुनाव परिणाम के अनुसार दिलीप राय समर्थित दिलीप महापात्र पैनल के 15 निदेशकों में से 13 निदेशक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इनके 13 निदेशकों में तीन पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। रविवार को हुए चुनाव में दस निदेशकों की जीत हुई है।



जबकि राउरकेला के विधायक शारदा नायक समर्थित पैनल के केवल दो ही निदेशक जीत दर्ज करवाने में सफल रहे।
बता दें। राउरकेला शहर की राजनीति में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राउरकेला के पूर्व सुप्रसिद्ध विधायक दिलीप राय का राजनीतिक रुतबा लंबे अरसे के बाद भी आज भी बरकरार है। रविवार को हुए चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि सता किसी की भी हो, लेकिन शहर के लोग दिलीप राय को चाहते हैं। आज भी दिलीप राय का दबदबा शहर में बरकरार है।

