नवापारा भाजपा मण्डल महामंत्री नवल साहू के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान…

प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओ से वार्डोवासियो को कराया गया रूबरू…
नवापारा राजिम। स्थानीय नवापारा भाजपा मण्डल महामंत्री नवल साहू के नेतृत्व में वार्ड क्र -11 में प्रधानमंत्री मोदी के स्वर्णिम आठ वर्षो की उपलब्धियों को लेकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मोदी जी के सभी जनकल्याणकारी योजनाओ का जनता के बीच जाकर समझाने का प्रयास किये।
मण्डल महामंत्री नवल साहू ने जानकारी देते हुए बतायाकि कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना योजना के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्णिम 8 साल की उपलब्धियां के बारे में आज वार्ड क्र 11 के प्रत्येक घर जाकर मोदी जी के स्वर्णिम उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओ मे करोना आपदा में स्वस्थ भारत का निर्माण, आयुष्मान भारत, जन धन योजना, हर घर पक्की छत, हर घर नल जल योजना, मनरेगा के तहत हर व्यक्ति को काम, उज्वला योजना के तहत चूल्हे चौकी की सहूलियत, घर-घर उजियारा, हवाई चप्पल में हवाई यात्रा, नंबर वन अर्थव्यस्ता, रोजी रोजगार, बड़ा निर्यात, राम मंदिर निर्माण, एक देश में एक विधान सहित अनेक उपलब्धियाँ शामिल है जिन्हे वार्ड वासियों को बताया गया।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री नवल साहू के अतरिक्त, भाजयुमो उपाध्यक्ष हितेश मंडाई, बूथ अध्यक्ष वार्ड क्रमांक 11 देवेंद्र सेन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोती साहू, नीरज विश्वकर्मा,हुलेश पाटकर, रामखिलावन साहू, गजेंद्र साहू सहित वार्ड के अनेको भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।