सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया रज त्योहार…

डालमिया सीमेंट आडिटोरियम में रज त्योहार में दिखी ओडिशा के पारंपरिक त्योहार की अनमोल झलक…
राजगांगपुर। शहर स्थित डालमिया सीमेंट परिसर में ओडिशा संस्कृति से जुड़ा नारी सम्मान का प्रतीक रज त्योहार की धूम रही।गत 14 जून से शुरू हुए इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन गुरुवार 16 जून को डालमिया सीमेंट आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से हुआ।
इस तीन दिवसीय महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना बच्चों, लड़कियों एवं सभी वर्गों की महिलाओं द्वारा आयोजित खेल गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इस कार्यक्रम में ओडिशा राज्य की पारंपरिक त्योहार व ओडिशा संस्कृति के बीच नारी सम्मान का प्रतीक रज त्योहार की साक्षात झलक नजर आ रही थी। वैसे भी इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य था ओडिशा संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा देना।
इस मौके पर रज पान,रज झूला,शंख फूंकना, पतंगबाजी, लट्टू गिल्ली डंडा जैसे अन्य ओडिशा संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरी उपस्थित सभी ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस दौरान सभी के चेहरों पर खुशी देखने के लायक रही।
तीन दिवसीय रज महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिफ्रेक्टरी उप कारखाना मुख्य श्री सेल्वा मुथुकुमार मौजूद रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी डालमिया ने किया।

वहीं दूसरी ओर इस मौके पर अन्य सम्मानित अतिथियों में वरिष्ठ कार्यनिर्वाही निदेशक एवं डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के राष्ट्रीय विनिर्माण प्रमुख गणेश डब्ल्यू जिरकुंटवार,डीसीबीएल कार्यनिर्वाही निदेशक व राजगांगपुर कारखाना के यूनिट हेड चेतन श्रीवास्तव, डालमिया ओसीएल रीफ्रैक्टरी प्रमुख बीरेंद्र प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर संजू श्री डालमिया ने उपस्थित दर्शकों को रज त्योहार और महोत्सव की विशेषता के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि रज एक सामूहिक उत्सव है जो किसी भी नस्ल, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना सभी के लिए स्नेह, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है।
वहीं दूसरी ओर इस रज त्योहार की विशेषता के महत्व को संजू श्री डालमिया डालमिया, राधारानी पटनायक, जैस्मीन, स्मिता मिश्रा, संध्या पाणिग्रही, गरिमा डालमिया, बच्चे और अन्य महिलाओं द्वारा गीत नाट्य ‘श्री जगन्नाथ’ व अन्य कई पारंपरिक नृत्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बहुत खूबसूरत अंदाज में पेश कर खूब वाहवाही बटोरी।

मौके पर श्री जिरकुंटवार ने इस अवसर पर दर्शकों को रज पर्व की बधाई दी और रज महोत्सव के आयोजक अश्विनी डालमिया, डीसी दास पटनायक, दिलीप सिंह, अजय पंडा, दीपा ओझा, बीरेंद्र कुमार, डॉ सरोजिनी साहू, सुभ्रासू दास, सोमनाथ परीडा, प्रवीण सिंह सेंगर,अमित पांडे, संजय बनर्जी, पुलिन सर, सचिन डालमिया और अन्य सदस्यों को उनके अथक परिश्रम और प्रयासों के लिए प्रशंसा की और साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन किया । अंत में उपस्थित सभी दर्शकों के बीच श्री जगन्नाथ महाप्रभु के महाप्रसाद का वितरण किया गया।
अन्य अतिथियों में संगम महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति जिरकुंतवार, श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, श्रीमती बरनाली प्रसाद एवं महिला मण्डल की सदस्यगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
रंग रंग कार्यक्रम के साथ रज महोत्सव मनाया गया। संयंत्र के एचआर, एडमिन, इस्टेट, फायर सर्विस, सुरक्षा, सीमेंट एवं रीफ्रैक्टरी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।