
दुर्ग। पुलिस कंट्रोल रूम मे बुधवार को दुर्ग पुलिस ने 30 लाख कीमत के 114 पीड़ितों को उनका गुम हुआ मोबाइल सौंपा। इन सभी पीड़ितों के मोबाइल खो जाने की शिकायत अलग-अलग थानों में दर्ज की गई थी। पुलिस ने गुम हुये मोबाइल को imei( अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) नंबरों से ट्रैकिंग किया है। इसके पश्चात गुम हुए मोबाइल जप्त करके पीड़ितों को लौटाया गया है।
पीड़ितों द्वारा बताया गया कि किसी का मोबाइल 10 महीने पहले सब्जी मार्केट से खो गया था या मोटरसाइकिल चलाते समय जेब गिर गया था। कुछ पीड़ित ऐसे थे जिनका मोबाइल महज 4 महीने पहले गूमा था। पुलिस ने मोबाइल को दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव समेत अलग अलग जिलों से बरामद किया है।





पुलिस के मुताबिक 15 मोबाइल ऐसे है जिनके पैटर्न लॉक है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, मोबाइल चोर मोबाइल चालू करने के बजाए मोबाइल का पार्ट बेच रहे थे। ऐसे मोबाइल को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है।
इनके अलावा बड़ी संख्या में मोबाइल ट्रैकिंग पर लगे हुए हैं। जैसे ही मोबाइल चालू होते हैं उसे ट्रैक कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की बाजार क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले एरिये में अपना मोबाइल फोन संभल कर रखना चाहिए।