ओपन स्कूल की परीक्षा अब होगी साल में दो बार…

रायपुर। छग राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्र हित को देखते हुए अब साल में दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने कहा कि ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा दो बार आयोजित होने से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
ऐसे छात्र जो किन्हीं कारणों से अनुत्तीर्ण हो गये हैं या फिर पढ़ाई छोड़ चुके हैं या फिर मुख्य परीक्षा में आवेदन फार्म नहीं भर पाये, ऐसे छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं संस्था के ओपन प्रभारी बीएल अवसरिया ने बताया कि पूर्व में अवसर परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण छात्र ही परीक्षा दे पाते थे, किन्तु इस बार सितंबर-अक्टूबर 2022 में होने वाली अवसर परीक्षा में अब बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्रों सहित ऐसे छात्र भी शामिल हो सकते हैं जो ओपन बोर्ड की परीक्षा पहली बार दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार छग राज्य ओपन स्कूल बोर्ड व्दारा सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तथा विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है।