नगर निषाद समाज द्वारा प्रांतीय नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी गई बधाई…

संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा विधायक श्री कुंवर निषाद बने प्रदेश समाज प्रमुख...
गोबर नवापारा। निषाद समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों का प्रत्येक तीन वर्ष में चुनाव किया जाता रहा है यह निर्वाचन प्रांतीय कार्यालय भिलाई कोहका प्रांतीय कार्यालय में आयोजित आज 12 जून रविवार को किया गया था जिसमें प्रदेश भर से सामाजिक बंधु उपस्थित होकर अपना मतदान दिया एवं चुनावी परिणाम में समाज के लोगों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही, उपाध्यक्ष हरिशंकर निषाद मुरेठी, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद, महिला उपाध्यक्ष गायत्री केवट, सचिव गिरधर लाला निषाद, महिला सचिव जानकी निषाद, उप संगठन सचिव अशोक निषाद, तीरथ निषाद प्रचार प्रसार, अंकेक्षण मुन्नीलाल निषाद, को समाज के लोगों ने निर्वाचित किया।
इस अवसर पर बड़ी बात यह रहा है कि वर्तमान राज्य सरकार में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद को समाज के लोगो ने समाज सेवा करने का आवसर दिया है, वही नगर निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना निषाद ने कहा वर्तमान नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अब समाज के युवाओं को सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में आगे रहा कर समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।
निश्चित ही वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी एक प्रेरणा का स्त्रोत जरूर होगा जिसमें सभी पदाधिकारी कहीं ना कहीं अपने आप में आगे हैं। नगर निषाद समाज के युवा संगठन अध्यक्ष माखन लाल निषाद ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद निश्चित ही पूरे समाज के लिए युवा हृदय प्रेरणा स्त्रोत हैं जिनका जीवन संघर्षमय रहा अपने क्षेत्रों के लोकप्रिय होने के साथ साथ अब पूरे प्रदेश निषाद समाज के लिए लोकप्रिय मुख्या बने हैं।
इस अवसर पर नगर निषाद समाज के कैलाश निषाद, सुजीत निषाद, माखन निषाद, बंटी निषाद, जितेंद्र निषाद, राजाराम निषाद, हीरा निषाद, रवि निषाद, गेंद निषाद, लीला निषाद, नंदू निषाद, भुनेश्वर निषाद, पंकज निषाद, अश्वनी निषाद, यशवन्त निषाद, त्रिवेणी निषाद, चंद्रिका निषाद, रेखा निषाद, लीला निषाद, सुशीला निषाद, तोरण निषाद, राम बाई, लता निषाद, नागेंद्र निषाद सहित नगर निषाद समाज की ओर से प्रांतीय नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया।