श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा…

धार्मिक आस्था एवं समाज की गाथा विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता…
60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, कागज पर उकेरे कल्पनाओं के रंग...
नवापारा राजिम। भगवान श्री सत्यनारायण महाप्रभु के 73 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति कसेर समाज नवापारा नगर के द्वारा धार्मिक आस्था एवं कसेर समाज की गाथा विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 वर्ष से कम एवं 14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल 60 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में प्रथम स्थान साक्षी कंसारी, द्वितीय स्थान रियल कंसारी, तृतीय स्थान अनीशा कंसारी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में प्रथम स्थान श्रीमती हीना कंसारी, द्वितीय स्थान कु. दिशा कंसारी, तृतीय स्थान कु. भावना कंसारी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष गोपाल कंसारी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विषयवस्तु को अपने चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया। सुश्री सरोज कंसारी एवं सलाहकार भुनेश्वर कंसारी ने इस कार्यक्रम का रोचक ढंग से मंच संचालन किया। इस अवसर पर आगन्तुको के मनोरंजन एवं स्वागत में कु. माही कंसारी, श्रीमती मंदाकिनी कंसारी, श्रीमती अर्चना कंसारी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने करकमलों से बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया एवं आशीर्वाद दिया। साथ ही सभी चित्रकला का प्रदर्शन श्री सत्यनारायण मंदिर नवापारा के सभागृह में किया गया।
इसी प्रकार श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति नवापारा नगर द्वारा नवापारा अंचल से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों का पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। हाई स्कूल से कु. मुस्कान कंसारी (91.5%), शिवम कंसारी(88%), आयुष कंसारी (85.67%) का सम्मान किया गया। हायर सेकंडरी से शशांक कंसारी (84.2%), कु. दिशा कंसारी (83.2%), यशस्वी सारस (78.6%) का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री नागेन्द्र कंसारी ने कहा कि इन प्रतिभावान बच्चों ने अपने माता पिता, कसेर समाज और नवापारा अंचल को गौरवान्वित किया है।समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इन बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए आशीष प्रदान किया।इस कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति के संरक्षक श्रीमती धर्मिन कंसारी, अध्यक्ष श्री गोपाल कंसारी, उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती कंसारी, उपाध्यक्ष श्री राजेश कंसारी, सचिव श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कंसारी, सलाहकार श्री भुनेश्वर कंसारी, अन्य सदस्य श्री संजीव कंसारी, श्री अनिल कंसारी, श्री उत्तम कंसारी, सुश्री सरोज कंसारी, सुश्री कल्यानी कंसारी, श्रीमती अर्चना कंसारी, श्रीमती सुनयना कंसारी, श्रीमती सविता कंसारी, श्री टीकम कंसारी उपस्थित थे।