हरिहर के मोहम्मद रिजवान हुए बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित…

नवापारा राजिम। अंचल की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला के एनसीसी कैडेट मो0 रिजवान को प्रदेश के बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया गया. संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि एसोसिएट एनसीसी अधिकारी तोषराम ध्रुव के कुशल निर्देशन एवं अपने मेहनत व लगन के बल पर संस्था के कक्षा दसवीं के छात्र मो0 रिजवान को 27 सीजी एनसीसी बटालियन की ओर से प्रदेश के बेस्ट कैडेट के रूप में सम्मानित किया गया।
मोहम्मद रिजवान को सम्मानित करने 27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमांडिंग आफिसर चेतन गुरूबक्श, पीआई स्टॅाफ गुरलाल सिंग ने विद्यालय पहुंचकर प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

श्रीमती शर्मा ने यह भी बताया कि छात्र मो0 रिजवान शुरू से ही मेधावी छात्र हैं और अपनी प्राविण्यता से विद्यालय को गौरवान्वित करते रहे हैं. वर्तमान सत्र 2021 मंे कक्षा दसवीं के मीडिया इंटरटेनमेंट के रूप में बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किया है. विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
इस अवसर पर व्याख्याता महेशराम नेताम, भरतलाल चतुर्वेदी, श्रीमती सोमा शर्मा, अर्चना रणसिंह, बीएल अवसरिया, अश्वनीकुमार साहू, संकुल समन्वयक विनोद साहनी, खेमिन साहू, कान्हा साहू सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।