नगर पालिका कार्यालय में खुला आधार कार्ड का चॉइस सेंटर, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने फीता काटकर किया शुभारंभ…

आधार से जुड़ी सभी समस्याओ का होगा समाधान, जनहित से जुड़े मामलो के लिए सक्रिय पालिका टीम- धनराज मध्यानी…
नवापारा राजिम। स्थानीय पालिका भवन में सोमवार को लोक हित को ध्यान में रखते हुए आधार पंजीयन व सुधार हेतु चॉइस सेंटर का शुभारंम हुआ. इस कार्यालय का शुभारंम पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने किया. इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि जनहित को ध्यान में रखते हुए पालिका भवन में ही आधार निर्माण, त्रुटि सुधार, इससे जुड़ी समस्या का समाधान आदि हेतु चॉइस सेंटर स्थापित किया गया है।
नगर की आम जनता यहाँ पहुंचकर सिमित समय में अपना आधार कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओ का समाधान कर सकते है. उन्होंने नगरवासियो से अपील किया कि लोग आधार कार्ड से जुड़े मामलो के लिए निःसंकोच पालिका कार्यलय स्थित चॉइस सेंटर पहुचे. शुभारंम अवसर पर चॉइस सेंटर संचालक ने पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का आधार निकाल कर व नन्ही बालिका माही का फिंगर अपडेट कर विधिवत शुभारंम इस सेंटर का किया।
इस दौरान शुभारंम अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पालिका सभापति संध्या राव, हेमंत साहनी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, चॉइस सेंटर के संचालक निर्मल कुमार साहू, सुनील साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व हितग्राही उपस्थित थे।