पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अगुवाई में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का हुआ गर्मजोशी से स्वागत…

नवापारा में स्वीकृत विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन के लिए समय देने का किया निवेदन, मंत्री ने दिया जल्द समय देने की बात…
नवापारा राजिम। प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के कुरूद क्षेत्र प्रवास के दौरान नगर पालिका भवन के सामने मंत्री श्री डहरिया का पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया गया।
नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी के नेतृत्व में मंत्री डहरिया का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, लोक निर्माण सभापति संध्या राव, सचिव जिला कांग्रेस एल्डरमेन रामा यादव, पार्षद व सभापति अजय साहू, हेमन्त साहनी, फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू मंगराज सोनकर, अजय गाड़ा, जितेन्द्र कोसरे, गुड्डी नारवानी, टिकेश्वर गिलहरे, अहमद रिज़वी, निर्माण यादव, माखन निषाद, रघुवीर निर्मलकर, शत्रुघन हिरवानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, संतोष पवार सहित बड़ी संख्या में आम लोगो ने मंत्री शिवकुमार डहरिया का जोरदार स्वागत किया।

उक्त अल्प मुलाक़ात में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया से नवापारा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन करने के लिए निवेदन किया, जिस पर मंत्री डहरिया ने सहर्ष शीघ्र समय देने की बात कही।