विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने नल घर परिसर में रोपे नीम के पौधे…

वृक्ष से हमें प्राणदायी वायु व छाँव मिलता है, शहर के भीतर और सघन वृक्षारोपण करने 500 पौधे रोपेंगे - धनराज मध्यानी…
नवापारा राजिम। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय नल घर परिसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, सभापति अनूप खरे, जिला सचिव कांग्रेस रायपुर जिला ग्रामीण व एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू व पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन ने नीम सहित अन्य 11 अलग अलग प्रकार के पौधे रोपे।
पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने कहाकि कोरोना काल में आक्सीजन की भारी कमी हमने देखा है. वृक्ष से हमें प्राणदायी वायु व छाँव मिलता है. आज हम सभी साथियो ने अपने पालिका के नल घर परिसर में नीम का पौधा रोपा है. यह आक्सीजन बढ़ाने में बहुत उपयोगी होता है. इस मानसून में पूर्व के भांति हम शहर के भीतर और सघन वृक्षारोपण करने का पूरा प्रयास करेंगे।
हमने नगर के अंदर और हरियाली बिखेरने,खाली जगह को चिन्हांकित कर 500 वृक्ष रोपने का लक्ष्य रखा है. जिसे हम जल्द से जल्द रोपने का कार्य करेंगे.सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कहाकि वृक्ष है तो कल है, हम सबको वृक्ष जरुर लगाना चाहिए. केवल वृक्ष लगाना ही नहीं बल्कि उसकी सेवा भी जरुरी है. आने वाले दिनों में नगर के भीतर वृक्षारोपण को लेकर और पौधे रोपे जायेंगे।