बेमेतरा पुलिस ने किया चिटफंड कंपनी पीएसीएल दो बंगले के बाद एक लग्जरी कार जप्त…

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में चिटफंड कंपनिओं पर कारवाई के निर्देश का पालन करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनाथ मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेंद्र सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्यवाई हेतु दिशा निर्देश दिया गया था।
इसी तारतम्य में चिटफंड कंपनी पीएसीएल द्वारा करीबन हजारों निवेशकों द्वारा लगाई गई कमाई करीब 152 करोड़ रुपए वापस दिलाने हेतु पीएसीएल कंपनी के डायरेक्टरों की धरपकड़ एवं संपत्ति पतासाजी हेतु थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवस्थी निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट प्रधान आरक्षक संदीप साहू आरक्षक विरेंद्र चंद्रवंशी एवं अन्य को निर्देशित किया गया था। इस निर्देश का पालन करते हुए पीएसीएल कंपनी के चार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष 5 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी करने हेतु गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है।
कुछ समय पहले गिरफ्तार आरोपी पीएसीएल के डायरेक्टर अनुराग शर्मा के पास एक लग्जरी कार मर्सिडीज़ क्रमांक सी एच 04 ए 7664 एवं मोहाली पंजाब में दो बंगले जो निवेशकों के पैसे से पीएसीएल कंपनी के नाम से खरीदे गए थे पता लगा कर कुर्की की कार्रवाई हेतु कलेक्टर से जानकारी साझा किया गया। कंपनी की जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 15 करोड़ 30 लाख रखी गई है। कलेक्टर द्वारा शीघ्र कुर्की हेतु तत्कालीन कार्रवाई की जा रही है कुर्की पश्चात प्राप्त रकम से जिले के निवेशकों की धन वापसी की जा सकेगी।