
दुर्ग/भिलाई। खुर्सीपार जोन 2 में 5 दिन पहले चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल निवासी मनीरूल मंडल और गुजरात के नासिर अली को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी 15 मई को खुर्सीपार इलाके पहुंचे थे उसके बाद दोनों ने अपनी कार से खुर्सीपार जोन2 इलाके में सूने मकान में दिन में रेकी की। इसके बाद देर रात मकान में चोरी की।
इस घटना को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी इलाके में कार से घूम घूम कर चोरी करने की नियत से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने इलाके के 25 सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के 4 डिजिट नंबर के आधार पर आरटीओ से डिटेल निकलवा कर दोनों आरोपियों को मुखबिर की मदद से कार समेत पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से सोने चांदी के जेवर गैस और कार बरामद की है।
थाना खुर्सीपार के निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि 16 मई को प्रार्थी बी अभिलाष की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस साइबर टीम थाना का स्टाफ और सिविल टीम को जांच में लगाया गया था।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग चेक करने पर कार के चार अंक नंबर 4141 का पता चला। टीम ने आरटीओ से 4 डिजिट का नंबर पता लगाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिला की खेला रोड स्थित आईटीआई ग्राउंड में इस नंबर की कार खड़ी है पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।