Madhya Pradesh
भोपाल के जामा मस्जिद के नीचे शिवलिंग मिलने को लेकर मचा सियासी घमासान…

भोपाल:भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए सर्वे की मांग की गई है। दूसरी ओर संस्कृति बचाओ मंच के इस दावे को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा तथ्यहीन है। मंदिर के स्थान पर मस्जिद का होना हंसने वाली बात है, जिसे जो दस्तावेज चाहिए उपलब्ध कराए जाएंगे।इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विवाद पर कहा कि देश का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी से हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मसला है और जिसे जो कहना है वो कानून के दायरे में कहे।