National
6 वर्ष की बच्ची ने पांच अंग दान कर बचाई बच्चों की जान..

नई दिल्ली।6 साल की बच्ची ने अपने पांच अंग दान करके बचाई बच्चों की जान। हम बात कर रहें हैं दिल्ली की एक 6 साल की बच्ची रोली की। इस बच्ची के अंगदान करने से 5 लोगों को नई जिंदगी मिली। नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने 27 अप्रैल को रोली को गोली मार दी, लाख कशिशों के बाद भी रोली को बचाया नहीं जा सका। अंत में डॉक्टर्स ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।रोली की मृत्यु के बाद डॉक्टर्स ने उसके माता-पिता को समझाया की वो रोली का अंगदान कर दें कई बच्चों की जान बचाने के लिए रोली के माता-पिता रोली का अंगदान करने के लिए मान गए। इसके बाद उन्होंने रोली के पांच अंग (दोनों किडनी, लिवर, कॉर्निया, हार्ट वाल्व) कर दिए। इसके साथ ही रोली एम्स में सबसे कम उम्र की डोनर भी बन गई।