समर्पण और जुनून से ही सच्चा रोटेरियन बनता है – प्रदीप मुखर्जी…

रायपुर। उपरोक्त उदगार रोटरी क्लब रायपुर में आयोजित डिस्ट्रीक मेम्बरशिप सेमिनार में आर .सी प्रदीप मुखर्जी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। सेमिनार के पूर्व गवर्नर की सालाना बैठक में अध्यक्ष रोटे उज्जवल सिंह बत्रा ने क्लब की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी तथा सचिव रोटे नामोचंद मोरियानी ने विशिष्ठ प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। क्लब के उपाध्यक्ष रोटे प्रदीप गोविंद शितूत ने क्लब में संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
वर्तमान सत्र की महिलाओं द्वारा सिले गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अतिथियों ने निरीक्षण कर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट सभी क्लबों में होने चाहिए जिससे महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध हो सके। डी जी रोटे सुनील फाटक ने क्लब की वर्ष भर की गतिविधियों का आंकलन कर क्लब के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।


सेमिनार के मुख्य अतिथि आर. सी पी डी जी रोटे प्रदीप मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा की रोटरियन्स मे जब जुनून सवार होता है तभी वह एक सफल व उच्च स्तर का रोटेरियन बन पाता है। रोटरी के सदस्यों से आव्हान करते हुए उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित कर क्लब का सदस्य बनाने हेतु सलाह दी । डी. आर.सी आई पी डी जी रोटे एफ सी मोहंती ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब भी कोई व्यक्ति क्लब का नया सदस्य बनता है तो उसे उसकी रुचि के अनुरूप कार्य सौपना जरूरी है जिससे वह एकाकीपन महसूस नहीं करेगा और शीघ्र ही पुराने सदस्यो से घुल मिल जायेगा।
ऐ. आर.सी. पी डी जी रोटे रंजीत सिंग सैनी ने कहा कि क्लब के पुराने सदस्यो को चाहिए कि अपने नए सदस्यों से लगातार व्यक्तिगत संपर्क बनाकर उनके साथ मित्रवत संबंध स्थापित करे। कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यकक्षता क्लब की पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रीता लाल ने की। रोटे भरत डागा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों व मार्गदर्शन से हम और ऊर्जावान हो गए हैं और शीघ्र ही योग्य नए लोगों को क्लब का सदस्य बनाकर रोटरी क्लब को और आगे ले जाएंगे।
इस कार्यशाला में डी एस जी अखिल मिश्रा सहित रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के कई सदस्य ,शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों के पी डी जी,अध्यक्ष और सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।