डाॅ मुन्ना लाल देवदास के क्लासिकल भक्ति गीत टी सीरिज मुम्बई से हुई रिलीज़…

राजिम। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ. मुन्ना लाल देवदास द्वारा लिखित क्लासिकल भक्ति गीत ‘हे कुलेश्वर महादेव ‘ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टी सीरिज कंपनी मुम्बई द्वारा यूट्यूब चैनल में बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर रिलीज हुआ।
देवदास का यह शास्त्रीय गीत एवं कत्थक नृत्य एक अभिनव प्रयोग या नवाचार पर आधारित है। जिसके माध्यम से वे छत्तीसगढ़ के प्रयाग धाम राजिम की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का प्रयास किए हैं। इस अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में 40 लोगों की टीम ने अथक प्रयास किया जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कलाकारों को विश्व विख्यात टी सीरिज चैनल में स्थान मिला। जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है। इस टीम में अधिकांश कलाकार शिक्षक, शिक्षिका और विद्यार्थी हैं।
इस गीत को मुख्य स्वर से सजाएं हैं बालीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित, किशन देवांगन, जितेन्द्रियम और फागू तारक ने, संगीत संयोजन जितेन्द्रियम देवांगन अलाप म्यूजिक स्टूडियो रायपुर, नृत्य निर्देशिका श्रीमती पदमा देवांगन, मुख्य अभिनय निशान प्रधान और शिवानी तम्बोली ने की है। इसी प्रकार को-आर्टिस्ट में अनिता देवांगन, प्रियंका गंधर्व, गरिमा साहू, गीतिका अवसरिया ,हरीश साहू, डायमंड साहू, विकास साहू, ईश्वर साहू, इंद्रकुमार तारक आदिने भूमिका निभाई है।
टी सीरिज चैनल में गीत लांच होने पर गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने सभी कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए समान समारोह का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ राजिम में किया. जिसके मुख्य अतिथि अशोक शर्मा कवि एवं साहित्यकार, विशेष अतिथि संगीताचार्य तुलाराम साहू जी थे। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा साहित्यकार एवं संपादक संतोष सोनकर मंडल ने किया।