
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है पौनी तहसील के एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी।
रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम विशाल कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अदालत में निर्धारित समय के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं, विशेषकर नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराध के प्रति संवेदनशील रहने के लिए पुलिस को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।