Madhya Pradesh
बस और कार में जोरदार भिड़ंत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले चारों मृतक एक ही कार में सवार होकर पुणे जा रहे थे। इस बीच महाराष्ट्र के अहमद नगर-मनमाड मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ी। जोरदार भिड़ंत में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।