National
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट ने लाया है धमाकेदार ऑफर 1 रुपए में 1 किलो आटा, आधा किलो आलू और भी कई आइटम्स

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट ने धमाकेदार ऑफर लाया है Amazon Fresh से आप केवल 1 रुपए में भी कई आइटम्स को खरीद सकते हैं। 1 रुपए में वॉटरमेलन, 1 किलो आटा, आधा किलो आलू समेत अन्य कई आइटम्स हैं। आपको बता दें कि Amazon Fresh पर Pillsbury Chakki Fresh Atta के 1kg पैक को ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा अन्य आइटम्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कई हाउसहोल्ड आइटम्स इनमें पंखे और रूम हीटर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें कंप्यूटर और एक्सेसरीज पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।