National
बस और ट्रक मे टक्कर 3 की मौके पर मौत 30 घायल

पालनपुर। घटना गुजरात के बनासकांठा जिले में पालनपुर कस्बे की है जिसमें एक बस के ट्रक से टकरा जाने की खबर सामने आई है। पालनपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कनोदर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे ट्रक लगा रहा था, तभी बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।अधिकारी ने कहा कि लगभग 30 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें पालनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।