नवापारा मे खड़ी दस चक्का ट्रक ले उड़ा अज्ञात, चोर के विरुद्ध थाने मे अपराध दर्ज…

राजिम – रायपुर मेन रोड का मामला, नवापारा पुलिस अज्ञात चोर को पकड़ने मे जुटी...
नवापारा राजिम। स्थानीय रायपुर राजिम मार्ग से सोमवार रात अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने 10 चक्का ट्रक को चोरी कर फरार हो गया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शुभम सिह ठाकुर नगर के वार्ड नं 03 दम्मानी कालोनी नवापारा में रहता है।जीवनयापन के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करता हैं. शुभम के पिता धरमू सिंह ठाकुर के नाम से 10 चक्का टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 1756 पंजीकृत है. सोमवार रात 8 बजे ट्रक का ड्रायवर संतोष कुमार निषाद ट्रक को कुरूद से माल खाली कर रिलायंस पेट्रोल पंप के बाजू मेन रोड नवापारा में खडी करवाकर कल सुबह 7 बजे काम में जाना है बोलकर अपने अपने घर चले गये।
अगली सुबह मंगलवार को जब वह ट्रक को रखी जगह पर आया तो उसने ट्रक को नहीं देखा. उस जगह में ट्रक नही था. बाद मे ट्रक मालिक द्वारा नवापारा सहित आसपास के गाँव तर्री , दुलना , पारागांव, कुर्रा एवं अभनपुर तक पता तलाश किया गया किन्तु उनका कही पता नही चल पाया. जिसके बाद ट्रक मालिक ने नवापारा थाना पहुँच आरोपित अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी।
उक्त मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से अज्ञात चोर की पतासाजी कर रही है. नवापारा थाना प्रभारी बोधन साहू ने कहाकि पुलिस इस मामले को लेकर गहन खोजबीन कर रही हैं, ट्रक के जीपीएस सिस्टम की मदद से जानकारी जुटाई जा रही हैं. उन्होंने कहाकि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।