स्वच्छता जागरूकता के तहत निकली रैली, बड़ी संख्या मे सम्मिलित हुए लोग, जनप्रतिनिधि, पालिका स्टाफ, स्वच्छता एम्बेसडर सहित आम जन हुए रैली मे शामिल…

रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना - धनराज मध्यानी...
नवापारा राजिम। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा स्वच्छता को लेकर आम जनमानस को सफाई हेतु प्रेरित करने स्वच्छता रैली निकाली गई. स्थानीय नगर पालिका कार्यालय चौक से प्रारम्भ हुआ यह जन जागरण रैली बस स्टैंड, सुभाष चौक, सदर रोड, नेहरू घाट, पंजवानी चौक गंज रोड होते हुए वापस नगरपालिका चौक में आकर समाप्त हुई।
रैली के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी लगातार नगर वासियों से निवेदन कर रहे थे की समस्त छोटे बड़े सभी व्यापारी बंधु अपनी-अपनी दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखें तथा नगर पालिका की सफाई दीदी एवं सफाई टिपर चालक आपके घरों से दुकानों से कचरा लेने पहुंचते हैं उन्हें ही कचरा दे एवं बाद में निकलने वाले कचरे को डस्टबिन या अन्य बोरी वगैरह में डालकर पुनः दूसरे दिन कचरा गाड़ियों में ही कचरा दें।


किसी भी सूरत में नाली सड़क या आम जगह पर कचरा ना डालें. उन्होंने कहाकि नगर पालिका लगातार नगर को स्वच्छ रखने अपना प्रयास कर रही है लेकिन नगर वासियों के सहयोग एवं समर्थन के बिना सफलता मुश्किल है. उन्होंने सभी से स्वच्छता के इस मुहीम में सभी से अपना अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।
उक्त स्वच्छता रैली में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, अजय साहू, अनूप खरे,मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, एल्डरमैन श्रीमती स्वर्णजीत कौर, रामा यादव, विक्रम भोई, टिकेश्वर गिलहरे, स्वच्छता निरीक्षक अतीक अहमद, पीआईयू कश्यप सफाई दीदी, सफाई मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन बहने, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तुकाराम कंसारी, लालचंद गोविंदानी, विनोद जैन, रानी निषाद, मोहनलाल मानिकपन मकसूदन राम साहू, राजेंद्र रजक, राजेश सोनकर, भामाशाह सेवा सद्भाव समिति, निरंकारी सेवा मंडल, वाय.एस. एस. ग्रुप, महानदी बचाओ समिति, फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना आदि के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे। रैली को सफल बनाने में सभी समितियों एवं सभापति का पार्षद गण ब्रांड एंबेसडर आम जनों का नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने हृदय से आभार व्यक्त किया।