
राजगांगपुर। सोमवार सुबह दस बजे स्थानीय जामा मस्जिद मदरसा परिसर में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत जेपी हास्पिटल की ओर से वार्ड नंबर दो के निवासियों के लिए निशुल्क आंखों का परीक्षण शिविर का आयोजन उपनगरपाल एमडी इरफान के नेतृत्व में किया गया।



सर्व प्रथम मुस्लिम पंचायत के अल्पसंख्यक समुदाय के राज्य सचिव तथा बस मालिक संघ के अध्यक्ष शोएब आलम ने फीता काटा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सोमवार को समाचार प्रसारण होने तक कुल 250 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 230 लोगों को चश्मा दिया गया है। अभी भी आंखों का परीक्षण जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा।




मालूम रहे।गत चार तारीख से जेपी हास्पिटल की ओर से यह कार्यक्रम किया जा रहा है जो आगामी चौदह तारीख तक चलेगा । यह कार्यक्रम शहर के सभी बीस वार्डो में किया जाएगा।अब तक कुल मिलाकर सात वार्डो में निशुल्क आंखों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जा चुका है जिसमें नंबर 6,7,11,12,15,17 और वार्ड नंबर दो शामिल हैं।


मौके पर एडवोकेट एमडी मोसीन, एमडी इकबाल, एमडी शहजादा, एमडी आजम, एमडी अजहर , एमडी कुर्बान प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हुए नजर आए हैं।