National
MP सरकार: पेंशन से जुड़ी नियमों में हुआ बड़ा संशोधन

भोपाल। सरकार ने पेंशन से जुड़ी कुछ नियमों पर कुछ संशोधन किया है सेवानिवृत्ति के बाद अब इंसान पेंशन के लिए टेंशन नहीं रहेगी।पेंशन प्रकरण को अंतिम रूप देने में तीन-चार महीने लग जाते हैं ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने समिति बनाई है। यदि सेवानिवृत्त होने के तत्काल बाद किसी अधिकारी या कर्मचारी के पेंशन प्रकरण को अंतिम रूप देने में विलंब हुआ तो संबंधित अधिकारी से अर्थदंड वसूला जाएगा।