व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp ने जारी किया ये तीन धमाकेदार फीचर…

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टैंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सप्पअपने यूजर्स के लिएएक बार फिर तीन नए फीचर्स जारी किया है। इसमें एक शेयर होने वाले फाइल साइज को लेकर हैव्हाट्सप्प इस बार बड़ी साइज की फाइल भेजने का फीचर अपग्रेड किया है।
Whatsapp ने बताया कि अब App के जरिये 2GB तक के फाइल साइज को शेयर किया जा सकता है इसके अलावा ये फाइल्स फाइल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे कंपनी ने कहा कि आपको बड़े साइज का फाइल शेयर करने के लिए Wi-Fi का इस्तेमाल करना चाहिए। इतना ही नहीं व्हाट्सप्प के नए फीचर्स में यूजर्स को यह पता चलेगा कि किसी बड़ी फाइल को अपलोड और डाउनलोड करने में कितना समय लगेगा।
दूसरा जिस फीचर की बात हम कर रहे हैं वो ग्रुप में ज्यादा लोगों को जोड़ने और बड़ी साइज की फाइल भेजने का ऑप्शन दिया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सप्प के अपडेटेड वर्शन में ग्रुप को दोगुना बड़ा बनाया जा सकता है। अभी तक एक ग्रुप में केवल 256 लोगों को ही ऐड किया जा सकता है लेकिन अब WhatsApp के एक ग्रुप में 512 लोगों को ऐड किया जा सकेगा। इसके साथ ही व्हाट्सप्प ने इमोजी रिएक्शन को भी जारी किया है।इस फीचर के जरिये यूजर्स किसी मैसेज पर तुरंत इमोजी रिएक्ट कर पाएंगे।