Raipur
नवापारा मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को, कार्यालीन कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि व आमजन भी होंगे आयोजन का हिस्सा…

नवापारा राजिम। स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को वृहद स्वच्छता रैली का आयोजन किया जायेगा. उक्त स्वछता कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9:30 पालिका कार्यालय से प्रारम्भ होगा जो कि सदर रोड एवं गंज मार्ग से गुजरेगी।
इस आयोजन मे पालिका के कार्यालीन कर्मचारियों के साथ, जनप्रतिनिधि गण, सफाई कामगार, स्वच्छता कमांडो, मणिकंचन केंद्र के सफाई मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, मितानिन, पालिका के स्वच्छता मिशन के लिए नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर सहित आमजन भी उपस्थित रहेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने सभी आमजन से भी इस आयोजन मे होने की अपील की है।