
बेंगलुरू। कर्नाटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाए गए माधवराज पिछले कई दिनों से माधवराज के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं,कांग्रेस ने उन्हें मनाने के लिए कर्नाटक कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद भी दे दिया था, लेकिन माधवराज ने शनिवार को दिन में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को लेटर लिखकर इस्तीफा दे दिया था, इसके कुछ ही घंटों के अंदर उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की मौजूदगी में भाजपा जॉइन कर ली।
त्यागपत्र में लिखा था, ‘मैंने प्रदेश उपाध्यक्ष का पद स्वीकार न करने का फैसला किया है, इसके अलावा मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना त्यागपत्र दे रहा हूं’ माधवराज ने पत्र में लिखा कि पिछले तीन साल में उडुपी जिला कांग्रेस की स्थिति मेरे लिए बुरा अनुभव रही है। इससे मुझे राजनीतिक घुटन महसूस हो रही है, मैंने ये बात पहले भी आपके संज्ञान में लाई थी। साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं को भी इस बारे में बताया था लेकिन मैंने महसूस किया कि उडुपी जिला कांग्रेस की स्थिति को लेकर मेरी शिकायतों के समाधान के लिए पार्टी की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।